शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे मजबूत…

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे मजबूत…

मुंबई, 21 दिसंबर। विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा की कमजोरी और घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के चलते भारतीय रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 17 पैसे मजबूत होकर 75.73 पर पहुंच गया।

कारोबारियों ने कहा कि हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी ने रुपये की बढ़त को सीमित किया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.74 पर मजबूत खुला और शुरुआती सौदों में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.73 के भाव पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 17 पैसे की बढ़त को दर्शाता है।

रुपया पिछले सत्र में डॉलर के मुकाबले 75.90 पर बंद हुआ था।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत गिरकर 96.49 पर आ गया।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.80 प्रतिशत बढ़कर 72.09 डॉलर प्रति बैरल पर था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…