10-15 साल पुराने वाहनों का पंजीकरण होगा रद….

10-15 साल पुराने वाहनों का पंजीकरण होगा रद….

प्रशासन ने शुरू की तैयारी…

फरीदाबाद/हरियाणा। प्रदेश सरकार के आदेश पर 10 और 15 साल पुराने डीजल-पेट्रोल वाहनों का सड़कों पर संचालन बंद कराने की प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रशासन ने ऐसे करीब 50 हजार वाहन चिह्नित किए हैं, जो 10 और 15 साल की मियाद पूरी कर चुके हैं। परिवहन विभाग और एसडीएम कार्यालय में ऐसे वाहनों का पंजीकरण अगले वर्ष 31 मार्च के बाद रद कर दिया जाएगा। इन वाहनों की जानकारी आनलाइन भी उपलब्ध होगी। पंजीकरण रद होने के बाद वाहन को चलाने वाले चालक को मोटा जुर्माना भरना होगा। साथ ही वाहन भी तुरंत जब्त कर लिया जाएगा। डीजल से ज्यादा पेट्रोल के वाहन

जिले में 10 और 15 साल की अवधि पूरी कर चुके वाहनों में पेट्रोल के वाहनों की संख्या अधिक है। वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए नगर निगम की तरफ से तैयार किए गए माइक्रो प्लान के मुताबिक 10 साल की अवधि पूरी कर रहे डीजल के 17260 वाहन हैं, जिनमें भारी वाहनों की खासी संख्या है। इनके बाद 15 साल की अवधि पूरी कर चुके पेट्रोल के वाहनों की संख्या 34381 है। सबसे ज्यादा वाहन फरीदाबाद एसडीएम दफ्तर में पंजीकृत हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर बल्लभगढ़ एसडीएम दफ्तर है। बड़खल उपमंडल के एसडीएम का दफ्तर वाहन पंजीकरण के मामले में तीसरे नंबर पर है। पुराने वाहनों लिए डंपिग यार्ड की जगह तलाश की जा रही

पुलिस ने पुराने वाहनों को रखने के लिए जगह की तलाश शुरू कर दी है। दरअसल, इतने वाहनों को थानों में खड़ा करना संभव नहीं होगा। जगह के अभाव में अब पुराने वाहनों को रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से जगह चिह्नित की जा रही है। इसे लेकर पाली, सेक्टर-12 में सेंट्रल थाना व छांयसा में टोल के समीप स्थान देखे गए हैं, हालांकि अभी तक इस बारे में अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है। दरअसल, पुराने वाहनों को लेकर पुलिस के तेवर अब सख्त रहेंगे। ऐसे में जब्त किए गए वाहनों को लेना आसान नहीं रहेगा। वाहन मालिक को अपना पुराना वाहन छुड़ाना बहुत मुश्किल होगा। उन्हें लंबी कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है। बाद में पुलिस इन वाहनों को बोली लगाकर कबाड़ में बेच सकती है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने वाहनों पर पूरी तरह रोक लगी हुई है। पुराने वाहनों को पहले भी जब्त किया जा रहा था। प्रदूषण का स्तर बढ़ते ही इस पर विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए गए हैं। इसके तहत ज्यादा से ज्यादा वाहन जब्त करने हैं।

-सुरेश कुमार, डीसीपी ट्रैफिक

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट