बीबीएल : सिडनी थंडर ने पाकिस्तानी गेंदबाज मुहम्मद हसनैन के साथ किया करार…

बीबीएल : सिडनी थंडर ने पाकिस्तानी गेंदबाज मुहम्मद हसनैन के साथ किया करार…

सिडनी, 20 दिसंबर। बिग बैश लीग (बीबीएल) फ्रेंचाइजी सिडनी थंडर ने सोमवार को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मुहम्मद हसनैन के साथ करार किया है। हसनैन से पहले थंडर टीम में तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स, बेन कटिंग, साकिब महमूद, क्रिस ट्रेमेन, नाथन मैकएंड्रू, गुरिंदर संधू और ब्रेंडन डॉगेट शामिल हैं।

हसनैन ने अब तक आठ वन डे (ओडीआई) और 18 टी20 आई मैच खेले हैं। वर्ष 2019 में हसनैन एक टी-20 मैच में विकेट की हैट्रिक लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज बने थे।

सिडनी थंडर की वेबसाइट सिडनी थंडर डॉट कॉम डॉट एयू ने कटिंग के हवाले से कहा, वह आसानी से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज गेंदबाजी करते है। वह एक बेहतरीन युवा तेज गेंदबाज है और वह यहां आने और तेज गेंदबाजी करने के लिए काफी उत्सुक है। वे पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में हसनैन के साथ खेल चुके हैं, यदि उन्हें फिर से मौका मिलता है तो वह बहुत सारे बल्लेबाजों के लिए घाटक साबित हो सकते हैं।

बता दें कि सिडनी थंडर ने मौजूदा बीबीएल में चार में से दो मैच जीते हैं और उनका अगला मुकाबला 26 दिसंबर को सिडनी सिक्सर्स से होगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…