‘स्पाइडर’ कर रही टिकट खिड़की पर छप्पर फाड़कर कमाई, 100 करोड़ क्लब में हुई शामिल…
मुंबई, 20 दिसंबर। ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ ने वही रौनक सिनेमाघरों में वापस लौटा दी है, जिसका लंबे समय से इंतजार था। ‘स्पाइडरमैन’ बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़कर कमाई कर रही हैं और केवल 4 दिनों के भीतर 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है।बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ ने चौथे दिन यानी रविवार को करीब 29 करोड़ की कमाई की है और इसी के साथ फिल्म ने चार दिनों के भीतर करीब 108 करोड़ की कमाई कर डाली है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैसे तो फिल्म पूरे इंडिया में शानदार बिजनस कर रही है, लेकिन इसने साउथ में जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाया है। वहीं दिल्ली/यूपी सर्किट में फिल्म ने 18.50 करोड़ की कमाई की है, वहीं महाराष्ट्र कोविड रूल्स (50 फीसदी उपस्थिति) की वजह से कमाई में थोड़ी पीछे है। फिल्म ने वीकेंड पर 35 फीसदी कमाई साउथ से की है, वहीं 40 फीसदी कमाई केवल साउथ से फर्स्ट डे पर हुई थी।
गुरुवार: 32,75,00,000 रुपये करीब
शुक्रवार: 20,00,00,000 रुपये करीब
शनिवार: 26,25,00,000 रुपये करीब
रविवार: 29,00,00,000 रुपये करीब
कुल कमाई: 1,08,00,00,000 रुपये करीब
बता दें कि ‘अवेंजर: एंडगेम’ के बाद ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलिवुड फिल्म में शुमार हो गई है। ‘अवेंजर्स: एंडगेम’ ने अपने ओपनिंग डे पर इंडिया में 53 करोड़ रुपये की जोरदार कमाई की थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…