श्रीकांत हमवतन लक्ष्य सेन को हराकर फ़ाइनल में…

श्रीकांत हमवतन लक्ष्य सेन को हराकर फ़ाइनल में…

हुएल्वा (स्पेन), 19 दिसंबर  भारत के किदाम्बी श्रीकांत हमवतन युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन को शनिवार को तीन गेमों के कड़े संघर्ष में हराकर यहां जारी बीडब्लूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गए और इसके साथ ही उन्होंने देश के लिए कम से कम रजत पदक पक्का कर दिया। 12वीं सीड श्रीकांत ने हाई क्लास फाइनल में लक्ष्य की चुनौती पर एक घंटे नौ मिनट तक चले मुकाबले में 17-21, 21-14, 21-17 से काबू पाया। श्रीकांत ने पहला गेम हारने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए अगले दोनों गेम जीते। श्रीकांत का फ़ाइनल में सिंगापुर के लोह कीन यीयू के साथ मुकाबला होगा। श्रीकांत का 22 वीं रैंकिंग के सिंगापुर के खिलाड़ी के खिलाफ 1-0 का रिकॉर्ड है। भारत के दो खिलाड़ियों के बीच खेले गए ऐतिहासिक सेमीफाइनल में युवा लक्ष्य ने पहला गेम 21-17 से जीत लिया। लेकिन अनुभवी श्रीकांत ने वापसी करते हुए दूसरा गेम 21-14. से जीता । दूसरे गेम में श्रीकांत 4-8 से पिछड़ गए थे लेकिन उन्होंने अपना सारा अनुभव झोंकते हुए इस गेम को 21-14 से जीता। श्रीकांत ने 16-14 के स्कोर पर लगातार पांच अंक जीते और खुद को होड़ में बनाये रखा। निर्णायक गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच एक-एक अंक के लिए जोरदार संघर्ष हुआ। निर्णायक गेम में लक्ष्य एक समय 13-10 से आगे थे लेकिन श्रीकांत ने लगातार तीन अंक लेकर स्कोर 13-13 से बराबर कर दिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच 16-16 के स्कोर पर श्रीकांत ने लगातार तीन अंक लिए और स्कोर 19-16 पहुंचा दिया। लक्ष्य ने स्कोर 17-19 किया लेकिन श्रीकांत ने फिर दो अंक लेकर मैच को 21 -17 पर समाप्त कर दिया। श्रीकांत इसके साथ ही फ़ाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष और ओवरआल तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट