दर्शकों की हिंसा के कारण फ्रेंच कप फुटबॉल मैच स्थगित…
पेरिस, 18 दिसंबर। दर्शकों की हिंसा के कारण लियोन और पेरिस एफसी के बीच खेले गये फ्रेंच कप फुटबॉल मैच को बीच में रोकना पड़ा।
मैच के मध्यांतर के समय जब स्कोर 1-1 की बराबरी पर था तभी दोनों टीम के समर्थक दर्शक दीर्घा में एक-दूसरे से भिड़ गये। इस दौरान स्टेडियम में कुछ जगहों पर आग भी लगा दी गयी।
स्टेड चार्लेटी स्टेडियम में दूसरे हाफ की शुरुआत में लगभग 50 मिनट की देरी हुई। इसके बाद भी जब स्थिति नियंत्रित नहीं हुई तो स्टेडियम के अधिकारियों ने मैच स्थगित करने की घोषणा कर दी।
पेरिस एफसी के अध्यक्ष पियरे फेरेसी ने इस घटना के लिए लियोन को दोषी करार दिया तो वही लियोन के अध्यक्ष जीन-मिशेल औलास ने अपने क्लब के समर्थकों का बचाव किया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…