भारत, वियतनाम के बीच डाक क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता…

भारत, वियतनाम के बीच डाक क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता…

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर। भारत और वियतनाम ने डाक क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। एक अधिकारिक विज्ञप्ति में शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी।

आशय पत्र में डाक और दूरसंचार क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए दोनों देशों ने अपने संयुक्त उद्देश्यों को रेखांकित किया है।

इसमें सूचना और अनुभव के आदान-प्रदान, मानव संसाधन विकास में परियोजनाओं को लागू करने में सहयोग और मनोनीत डाक परिचालकों तथा सेवा प्रदाताओं के बीच सहयोग को बढ़ावा देना शामिल है।

विज्ञप्ति के अनुसार भारत और वियतनाम ने व्यापक रणनीतिक और आर्थिक साझेदारी तथा दोनों देशों के बीच बढ़ते संबंधों के साथ डाक क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने शुक्रवार को संचार भवन में वियतनाम के प्रतिनिधिमंडल के साथ द्विपक्षीय बैठक की।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…