प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों में लगे श्रमिक ने की आत्महत्या…
वाराणसी (उप्र), 18 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 23 दिसंबर के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों में लगे एक श्रमिक ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा करखियांव में प्रधानमंत्री की रैली की तैयारी में लगे 36 वर्षीय विक्रम ने शुक्रवार रात ”फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।” मृतक बीमारी के चलते अवसाद में था।
उसने बताया कि मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में अफजलपुर निवासी विक्रम अपने भाई एवं गांव के अन्य श्रमिकों के साथ प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर काम कर रहा था। इसी दौरान उसने कार्यक्रम स्थल के दूसरी तरफ बने खंभे पर रस्सी के सहारे फांसी लगा ली।
पुलिस निरीक्षक (फूलपुर) मुन्नाराम एवं चौकी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…