प्रकृति की प्रयोगशाला में छिपा है नशा मुक्ति का मंत्र..ज्योति बाबा…
वैवाहिक जीवन सफल होगा तब नशा मुक्त होंगे जब..ज्योति बाबा…
खुशहाल जीवन के तालमेल में बाधक नशा…ज्योति बाबा…
कंप्रोमाइज और एडजस्टमेंट स्वस्थ जीवन के मंत्र को खत्म करता नशा…ज्योति बाबा…
अलार्म ! भारत में 100 करोड़ से ज्यादा लोग किसी न किसी प्रकार के नशे के लती..ज्योति बाबा…
फतेहपुर l भारत में 900 लाख महिलाएं तंबाकू का किसी न किसी रूप में प्रयोग करती हैं और 11 वर्ष तक के उम्र के बच्चे भी तंबाकू का सेवन भिन्न भिन्न रूप में करते हैं धूम्रपान से हड्डियों से संबंधित रोग व चर्म रोग भी होते हैं मांसपेशियों में खिंचाव का कारण भी धूम्रपान है धूम्रपान में पौष्टिक तत्वों की कमी और ऑक्सीजन की कमी से कोशिकाएं सूख जाती हैं उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के परिप्रेक्ष्य में जिला प्रशासन के सहयोग से फतेहपुर जनपद को स्मोक फ्री बनाने के संकल्प के अंतर्गत विद्या निकेतन इंटर कॉलेज फतेहपुर में आयोजित साइकिल रैली अगेंस्ट टूबैको के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि एक सिगरेट या 10 हुक्का के कस 200 मिलीग्राम विटामिन सी को कम करती है इसीलिए स्मोकर्स के चेहरे पिचके व झिरीदार हो जाते हैं और उम्र से पहले उनमें बुढ़ापा आ जाता है सबसे दुखद पहलू जो महिलाएं किसी भी रूप में तंबाकू का सेवन करती हैं उनके बच्चों में तंबाकू की लत स्वत: आ जाती है ज्योति बाबा ने आगे बताया कि सिगरेट के अंदर निकोटिन,कार्बन मोनोऑक्साइड सहित 4500 से अधिक रसायन जिनमें 40 से ज्यादा कार्सिनोजेंस होते हैं कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन से तंबाकू सेवन करने वालों को ज्यादा खतरा है सिगरेट तंबाकू न छोड़ पाने के पीछे सेवनकर्ता की दृढ़ इच्छाशक्ति व धैर्य का कम हो जाना है तथा अपने मन पर नियंत्रण लगभग खत्म हो जाता है इसीलिए तंबाकू के किसी भी रूप के सेवन को जीवन से निकाले,नशा मुक्त समाज आंदोलन प्रदेश प्रभारी अंजू सिंह ने कहा कि जो महिलाएं धूम्रपान व तंबाकू का प्रयोग करती हैं उनको धूम्रपान न करने वाली महिलाओं की तुलना में 10 गुना ज्यादा हार्ट अटैक का खतरा रहता है धूम्रपान,डायबिटीज रोग को बढ़ाने में बड़ा कारण तंबाकू बन चुका है रैली में बच्चों ने जोरदार नशा मुक्त संकल्प के गगनभेदी नारे लगाए,रैली अगेंस्ट स्मोकिंग का संचालन जिला प्रभारी नशा मुक्त अभियान अंशु सिंह सेगर व धन्यवाद स्कूल प्रबंधक राजेश सिंह यादव ने दिया,अंत में सभी को नशा मुक्त जीवन का संकल्प योग गुरु ज्योति बाबा ने दिलाया,रैली को सफल बनाने में प्रमुख सहयोगी कुंवर बहादुर सिंह,गौरव सैनी,कृष्णा सिंह,विशाल श्रीवास्तव,राजीव श्रीवास्तव,अनिल कुमार,मनोज इत्यादि थे l
अंजू सिंह
प्रदेश प्रभारी
नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का सोसाइटी योग ज्योति इंडिया
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…