ला लीगा पर कोरोना का कहर, कई खिलाड़ी संक्रमित पाए गए…

ला लीगा पर कोरोना का कहर, कई खिलाड़ी संक्रमित पाए गए..

मैड्रिड, 17 दिसंबर । क्रिसमस की छुट्टियों से पहले ला लीगा खेलों के 18वें और आखिरी दौर में कोविड-19 का असर छाया हुआ है। रियल मैड्रिड और वालेंसिया टीम के कई खिलाड़ी वायरस की चपेट में हैं।

रियल मैड्रिड ने पुष्टि की कि लुका मोड्रिक और मासेली ने कोविड-19 टेस्ट कराया था, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।

रियल मैड्रिड के कोच कार्लो एंसेलोटी ने कहा उनकी टीम में खिलाड़ियों की अनुपस्थिति को देखते हुए दूसरे खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।

वालेंसिया टीम को भी तगड़ा झटका लगा है क्योंकि कोच पेपे बोरडालास और उनके सहायक पेट्री मोरेनो दोनों क्वारंटीन में हैं।

लेवांटे अभी भी सभी सीजन में जीत के बिना ला लीगा में बनी हुई है, जब वह कुछ दिन पहले खेले गए मैच में विरोधी टीम से हार गई थी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सेल्टा को 14 दिसंबर को कोपा में एफसी अंडोरा को हराने के लिए 120 मिनट लगे थे। रेयो वैलेकैनो टीम के खिलाड़ी अपने फॉर्म में है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट