जापान : इमारत में आग लगने से तीन की मौत, कई घायल…
टोक्यो, 17 दिसंबर। जापान के ओसाका प्रान्त में शुक्रवार को एक इमारत में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 28 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, इनमें 17 पुरुष और अन्य महिलाएं शामिल हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जेआर ओसाका स्टेशन के पास स्थित आठ मंजिला इमारत बनी है, जिसमें किरायेदार रहते हैं। उस इमारत की चौथी मंजिल से आग की चपेट में आए सभी लोगों को बाहर निकाला गया। घटना में डॉक्टरों द्वारा तीन लोगों की मौतों की पुष्टि हुई है।
सुबह करीब दस बजकर बीस मिनट पर आग लगने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय दमकल विभाग ने करीब 70 दमकल गाड़ियां और एंबुलेंस मौके पर भेजी। कर्मियों द्वारा कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि आग एक मेडिकल क्लिनिक के भीतर लगी, जिसने बाद में एक विकराल रूप धारण कर लिया था। इस मामले में ओसाका पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है।
स्थानीय मीडिया ने खोजी स्रोतों का हवाला देते हुए बताया कि पश्चिमी जापानी शहर के किटा वार्ड में एक व्यक्ति ने आग लगाई थी।
पास के एक रेस्तरां में काम कर रहे एक व्यक्ति ने कहा, मैंने इमारत से धुआं निकलते देखा था और वहां पर दमकल की गाड़ियां और एम्बुलेंस मौजूद थी। लोगों को ट्रक में सीढ़ी लगाकर बचाया जा रहा था। आग ओसाका के किताशिन्ची जिले में लगी जहां कई बार और नाइट क्लब चलते हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…