5 लाख से ज्यादा छात्रों ने ज्योति बाबा के नेतृत्व में फतेहपुर को स्मोक फ्री सिटी बनाने का लिया संकल्प…
माय डियर मम्मी ! अब पान मसाला छोड़ो..
अंकल तंबाकू खाओगे ..तो हमें कैसे पुच्ची लगाओगे…
नशा मुक्त संकल्प के इस जागरूकता के कार्यक्रम को लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू…
फतेहपुर l फ्रांस में किए गए एक शोध के अनुसार पान मसाला तंबाकू मीठी सुपारी सेंटेड इलायची में गंभीर निकोटिन सेल्डोनाइड टेनिन एलमुनियम जैसे खतरनाक कैंसर कारक तत्वों के चलते बच्चों व युवाओं का बचपन रोगमय बन रहा है उस पर प्रदूषण कुपोषण पारिवारिक हिंसा का कॉकटेल बच्चों का बचपन अवसाद ग्रस्त बना रहा है उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में फतेहपुर जनपद को स्मोक फ्री सिटी बनाने के संकल्प के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के परिप्रेक्ष्य में जय मां सरस्वती इंटर कॉलेज में आयोजित नशा मुक्ति युवा संकल्प समारोह मे अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख आंदोलन के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कहीं,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि मुंह में पान मसाला या मीठी सुपारी दबाकर सोने का मतलब मौत है तंबाकू,पान मसाला का प्रयोग करने वालों को कड़वा खाना बर्दाश्त ना होने,मुंह में छाले पड़ जाने और मुंह के भीतर गलफडो आदि में सफेद चकते आदि पाय जाने के चलते मुख न खुलने की गंभीर समस्याएं पैदा हो रही हैं जो कैंसर की पूर्व अवस्था ल्यूकोप्लेकिया,सबम्यूकस फाइब्रोसिस रोग का शिकार बनकर परिवार की तरक्की में बाधा बन रही हैं एक आंकड़े के अनुसार फास्ट फूड कल्चर व नशाखोरी के घालमेल के चलते 2025 में सीधे तौर पर 9 करोड से ज्यादा लोग नपुंसक बन चुके होंगे और कैंसर हॉस्पिटल व नपुंसकता दूर करने के हॉस्पिटल हर गली की शोभा बढ़ाएंगे,संकल्प समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला अधिकारी फतेहपुर के प्रतिनिधि एडीएम ज्यूडिशरी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा मुझे पूर्ण विश्वास हो गया है कि योगगुरु ज्योति बाबा के नेतृत्व में नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत फतेहपुर जनपद को स्मोक फ्री सिटी बनाने नशा मुक्त जिला का संकल्प सफलता की नई ऊंचाइयां प्राप्त कर देश में एक अलग स्थान प्राप्त करेगा और मैं कुंवर बहादुर सिंह व अंशु सिंह सेगर समेत पूरी टीम को इस पुनीत काम के लिए दिली बधाई देता हूं जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की ज्योति बाबा के चमत्कारिक व सारगर्भित संबोधन के बाद छात्रों में जो मुझे क्रिएटिव ऊर्जा का संचार दिखाई दिया है उससे मैं अभिभूत हो गया हूं और बाबा श्री कि इस राष्ट्रहित की स्वर्णिम युवा धन बचाने के काम की भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं और हर स्तर पर सहयोगी भूमिका में रहूंगा आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र भेंट करने के बाद प्रबंधक प्राचार्य विनय प्रताप सिंह ने स्कूल की उपलब्धियों को बताने के साथ योग गुरु ज्योति बाबा द्वारा किए गए उत्कृष्ट नशा मुक्त कार्यों को बच्चों के बीच बता कर माहौल को रोमांचित कर दिया,सभी को धन्यवाद नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के जनपद प्रभारी अंशु सिंह सिंगर ने दिया अंत में स्वस्थ जीवन जीने का संकल्प योग गुरु ज्योति बाबा ने कराया अन्य प्रमुख टीम नशा मुक्ति विशाल श्रीवास्तव अनिल कुमार गौरव सैनी राजीव श्रीवास्तव मनोज कुमार पंकज राजपूत हरदीप सिंह सहगल शिव सागर सोनकर रिंकू पूरी गोविंद राजपूत शुभम इत्यादि थे l
गौरव सैनी
मीडिया प्रभारी
नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का सोसाइटी योग ज्योति इंडिया
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…