वेस्ट हैम को हराकर आर्सेनल प्रीमियर लीग में चौथे स्थान पर पहुंचा…
लंदन, 16 दिसंबर। गेब्रियल मार्टिनेली और एमिल स्मिथ रोवे के गोल से आर्सेनल प्रीमियर लीग में शीर्ष चार में पहुंच गया और वेस्ट हैम यूनाइटेड के खिलाफ 2-0 से शानदार जीत दर्ज की। आर्सेनल ने पिछले पांच मैचों में से तीन की जीत हासिल की है और दो में हार मिली है। वहीं, टीम अब इस जीत के साथ चौथे स्थान पर है। टीम ने कुल 17 मैचों में नौ मैच जीते हैं। वेस्ट हैम यूनाइटेड ने पिछले पांच मैचों में से एक में जीत हासिल की है, दो में हार और दो मैच ड्रॉ खेले हैं। वहीं, टीम अब इस हार के साथ पांचवें स्थान पर है। टीम ने कुल 17 मैचों में आठ मैच जीते हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…