वेंचर कैटेलिस्ट्स की भारतीय स्टार्टअप्स में 10.8 करोड़ डॉलर का निवेश करने की योजना…
नई दिल्ली, 16 दिसंबर। शुरूआती दौर में स्टार्टअप कंपनियों में निवेश करने वाली वेंचर कैटेलिस्ट्स वर्ष 2022 के दौरान 300 भारतीय स्टार्टअप्स में 10.8 करोड़ डॉलर (करीब 824 करोड़ रुपये) का निवेश करने की योजना बना रही है।
वेंचर कैटालिस्ट्स समूह को 2016 में अपूर्व रंजन शर्मा, अनिल जैन, अनुज गोलेचा और गौरव जैन ने शुरू किया था।
समूह ने 2021 के दौरान 207 समझौते किए तथा 178 अद्वितीय स्टार्टअप में निवेश किया।
वेंचर कैटालिस्ट्स ग्रुप के सह-संस्थापक और अध्यक्ष अपूर्व रंजन शर्मा ने एक बयान में कहा, ”वर्ष 2022 में हमारा लक्ष्य 10.8 करोड़ डॉलर का निवेश करना है और इसके लिए हम 300 अद्वितीय स्टार्ट-अप को लक्षित कर रहे हैं।”
शर्मा ने कहा, ”हम वित्तीय प्रौद्योगिकी, शिक्षा प्रौद्योगिकी, कृषि प्रौद्योगिक, एफएमसीजी, ई-कॉमर्स, लॉजिस्टिक्स तथा आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में निवेश करना जारी रखेंगे। हमें उम्मीद है कि 2022 में डी2सी (सीधे उपभोक्ताओं के लिए) श्रेणी का दबदबा होगा और इनमें से कई स्टार्टअप छोटे शहरों से उभरेंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…