अदवी संगम गंजडुंडवारा में एक शाम कौमी एकता के नाम बैनर तले…
कुल हिंद मुशायरा व कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन…
कासगंज –गंजडुंडवारा नगर में साम्प्रदायिक सौहार्द एंव आपसी भाईचारा और गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा देने के मकसद से अदवी संगम गंजडुंडवारा की अदवी पेशकश के बैनर तले एक शाम कौमी एकता के नाम कुल हिंद मुशायरा व कवि सम्मेलन का नगर के अमीर खुसरो स्कूल के प्रांगण में मुशायरा कमेटी द्वारा आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन चेयरपर्सन सहावर जाहिदा सुल्तान ने फीता काटकर किया। अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन हाजी मुनव्वर हुसैन ने की। मुशायरे की शमा रोशन पूर्व उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग सदस्य व बसपा प्रत्याशी प्रोफेसर नीरज मिश्रा, सपा जिला पंचायत सदस्य शाहरुख राज, और वसीम खान प्रधान ने मोमबत्ती जलाकर की
आपको बतादें कि कुल हिंद मुशायरा व कवि सम्मेलन में देश व प्रदेश के नामचीन कवियों व शायरों ने भाग लिया मुशायरे का संचालन शायर मुईन शादाब ने किया। मुशायरा व कवि सम्मेलन रात्रि 10 बजे से शुरू हुआ जो सुबह 4 बजे समाप्त हुआ। वही मुशायरा व कवि सम्मेलन में आये हुए मेहमान शायरों व कवियों ने अपने कलामों से देशभक्ति से ओतप्रोत,सामाजिक व्यवस्था, राष्ट्रीय एकता व सद्भावना,आपसी भाईचारा का संदेश दिया।
अंतर्राष्ट्रीय शायर अज्म शाकिरी ने अपने कलाम में पड़ा एक मुद्दत से रोए नहीं हम क्या पत्थर के हो गए हम, डा. माजिद देवबंदी ने अपने कलाम में पड़ा अल्लाह मेरे रिज्क की बरकत ना चली जाए कुछ रोज से घर में कोई मेहमान नहीं है, महाराष्ट्र के मालेगांव से आए शायर वाहिद अंसारी ने अपने कलाम में पड़ा फूलों की सेज छोड़कर लस्कर संभालिए लौटे जो कामयाब तो फिर घर संभालिए,
हास्यकवि सुनील कुमार तंग और सज्जाद झंझट ने अपने हास्य व्यंग्य व कविताओं से पूरी महफ़िल में माहौल बना डाला। सज्जाद झंझट ने अपनी शायरी में पड़ा कि लम्हो ने खता की थी सदियों ने सजा पाई है एक बार उसे मैंने आंख ही मारी थी बो बनके मेरी बेगम बो साथ चली आई,
मुशायरा व कवि सम्मेलन में आए शायर, शायरा व कवि डा. नदीम शाद, निकहत अमरोहवी, शरद कान्त लंकेश, शाइस्ता सना, असरार चंधेरवी, मुमताज नसीम, कमल हातवी, आलम निजामी, अपने अपने कलाम व कविता सुनाई। वहीं मुशायरा कवि सम्मेलन में आए लोगों ने शायर व कवियों को सुन तालियां बजाकर उनकी हौसला अफजाई की। मुशायरा कवि सम्मेलन कमेटी के हासिम नोमानी, अजहर हुसैन, विपिन गुप्ता पप्पन, राशिद कुरैशी सहित कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने सम्मेलन में आए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया।
पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…