खून से लथपथ मिला सास-बहू का शव…
पुलिस उठा रही रहस्य से पर्दा…
जयपुर, 15 दिसंबर। राजस्थान के सीकर जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक महिला और उसकी बहू की हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि घटना श्रीमाधोपुर के कोटडी गांव में मंगलवार को उस समय हुई जब महिला रेस्तवर देवी (70) और संतोष (45) खेत के पास बने अपने घर में अकेली थीं।
सीकर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव ने बताया कि घटना का पता उस समय चला जब दोनों महिलाओं में से एक का पति घर पहुंचा। उसने दोनों को खून से लथपथ पाया, उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रिफर कर दिया लेकिन उपचार के दौरान महिलाओं की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घर से नकदी और आभूषण गायब हैं, इसलिए लूट के इरादे से हत्या करना प्रतीत हो रहा है।
घटना के बाद मृतकों के रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर श्रीमाधोपुर में धरना शुरू कर दिया है। परिजनों ने सीकर के स्थानीय अस्पताल के शवगृह में रखे दोनों महिलाओं के शवों को लेने से मना कर दिया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…