बादशाह के साथ काम करेगे पवन सिंह!..
मुंबई, 15 दिसंबर। भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह, मशहूर रैपर बादशाह के साथ काम करते नजर आ सकते है।
पवन सिंह और बादशाह की जोड़ी जल्द ही दर्शकों को देखने को मिल सकती है। पवन सिंह ने बादशाह और आदित्य देव के साथ मुलाकात की है, जिसकी फ़ोटो सोशल मीडिया में वायरल हो चुकी है।कहा जा रहा है कि पानी-पानी के भोजपुरी वर्जन में रैप करने के बाद बादशाह का भोजपुरी से लगाव बेहद बढ़ गया है, इसलिए अब वे एक बार फिर नए सिरे से नए स्टार के साथ काम करने को इक्छुक हैं। इसलिए उनकी मुलाकात पवन सिंह से हुई, जो पहले भी सलीम सुलेमान और पायल देव के साथ मिलकर बड़ी हिट दे चुके हैं।
बादशाह का पवन और आदित्य देव से मुलाकात इस बात की ओर इशारा करती है कि ये सभी मिलकर जल्द ही धमाकेदार गाने की जबरदस्त प्लानिंग कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि म्यूजिक कंपोजर पायल देव भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हो सकती हैं, जो पवन सिंह के साथ काम करने को लेकर बेहद कम्फर्टेबल हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट