पियाजियो वीकल्स ने अप्रैल-नवंबर के बीच 15,206 तिपहिया मालवाहक वाहन बेचे…
मुंबई, 15 दिसंबर। छोटे वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली कंपनी पियाजियो वीकल्स ने इस वर्ष अप्रैल से नवंबर के दौरान 15,206 तिपहिया मालवाहक वाहनों की बिक्री की है। ई-कॉमर्स कंपनियों और डिलीवरी कारोबार में बढ़ती मांग से बिक्री में तेजी आई है।
कंपनी ने बुधवार को बताया कि बिक्री संख्या नवंबर तक के डेटा पर आधारित है और इसमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और मध्य प्रदेश के बिक्री आंकड़े शामिल नहीं है।
पियाजियो वीकल्स के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डिएगो ग्रैफी ने कहा, ”पियाजियो ने भारत को सबसे अधिक लागत प्रभावी मालवाहक तिपहिया वाहन पेश किया है जो तब से इस श्रेणी में सबसे अधिक बिकने वाला तिपहिया वाहन है।”
उन्होंने कहा, ”हमने वित्त वर्ष 2021-22 में तिपहिया मालवाहक कारोबार में चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद नंबर एक स्थान बनाए रखा है।”
ग्रैफी ने कहा, ”हम बिक्री और ग्राहक सेवा में नए उत्पादों तथा अन्य ग्राहक पेशकश के साथ तिपहिया मालवाहक श्रेणी में अपने नेतृत्व को बनाये रखने के लिए लगातार इस दिशा में काम करना जारी रखेंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…