सोनाक्षी-हुमा की फिल्म डबल एक्सएल की शूटिंग पूरी…
मुंबई, 15 दिसंबर। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी स्टारर डबल एक्सएल की शूटिंग पूरी हो गयी है। टी-सीरीज, वाकाओ फिल्म्स और मुदस्सर अजीज की फिल्म डबल एक्सएल की शूटिंग पूरी हो गयी है। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, हुमा कुरेशी, जाहिर इकबाल और महत राघवेंद्र की मुख्य भूमिका है। इस फ़िल्म को सतराम रमानी ने निर्देशित किया है। इस फिल्म की शूटिंग लंदन और न्यू दिल्ली में बड़े पैमाने पर पूरी कर ली गई है। डबल एक्सएल दो प्लस साइज महिला के दिल को छू जानेवाली कहानी है, एक उत्तर प्रदेश से है तो दूसरी नई दिल्ली की चकाचौंध और ग्लैमरस दुनिया से है। वे एक ऐसे समाज से जुंझ रही हैं जहां एक महिला की खूबसूरती और आकर्षण उसके साइज पर निर्भर करती है।
सोनाक्षी और हुमा, जो अक्सर अपने-अपने ‘साइज़’ के लिए ट्रॉल्स का शिकार होती रही हैं, वे इस फिल्म के लिए पहली और सबसे सही पसंद थीं। यह फिल्म 2022 की गर्मियों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…