श्रीराम समूह ने तीन कंपनियों के विलय की घोषणा की…

श्रीराम समूह ने तीन कंपनियों के विलय की घोषणा की…

मुंबई, 13 दिसंबर। श्रीराम समूह की तीन कंपनियों ने विलय की घोषणा की है। इससे देश की सबसे बड़ी खुदरा वित्त गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) श्रीराम फाइनेंस लि. अस्तित्व में आएगी।

सोमवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बयान में कहा गया है कि इन तीनों कंपनियों….श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस (एसटीएफसी), श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस (एससीयूएफ) और उनकी प्रवर्तक श्रीराम कैपिटल (एससीएल) ने एसीएल के एससीयूएफ और एसटीएफसी में विलय को मंजूरी दे दी है।

विलय के बाद अस्तित्व में आने वाली इकाई को श्रीराम फाइनेंस लि.के नाम से जाना जाएगा। यह देश की सबसे बड़ी खुदरा वित्त एनबीएफसी होगी।

विलय के बाद अस्तित्व में आने वाली इकाई के प्रबंधन के तहत कुल परिसंपत्तियां (एयूएम) 1.5 लाख करोड़ रुपये रहेंगी। इस विलय के लिए तीनों कंपनियों के शेयरधारकों के अलावा अन्य नियामकीय मंजूरियां भी ली जाएंगी। तीनों कंपनियों के निदेशक मंडल की बैठक 13 दिसंबर को हुई थी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…