इंग्लिश प्रीमियर लीग : न्यूकैसल को लीसेस्टर ने हराया…
लंदन, 13 दिसंबर। न्यूकैसल को इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल के अहम मुकाबले में लीसेस्टर ने 4 . 0 से हरा दिया जिससे टीम निचली श्रेणी में खिसकने ( रेलीगेशन) की कगार पर पहुंच गई है।
न्यूकैसल ने अभी तक 16 मैचों में से महज एक जीता है।अगले तीन मैचों में उसे लिवरपूल, मैनचेस्टर सिटी और मैनचेस्टर युनाइटेड से खेलना है।
वहीं बर्नली ने एक अन्य मैच में वेस्ट हैम से गोलरहित ड्रॉ खेला और वह भी रेलीगेशन जोन में बनी हुई है। वेस्ट हैम चौथे स्थान पर है जबकि मैनचेस्टर सिटी, लिवरपूल और चेलसी शीर्ष तीन स्थानों पर हैं।
क्रिस्टल पैलेस ने एवर्टन को एक दूसरे मैच में 3 . 1 से हराया। टोटेनहम और ब्राइटन का मैच रद्द करना पड़ा क्योंकि टोटेनहम टीम में कोरोना संक्रमण का एक मामला पाया गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…