सामंथा रुथ प्रभु के आइटम सॉन्ग के खिलाफ भड़का लोगों का गुस्सा, ‘पुष्पा’ के इस गाने पर केस दर्ज…
मुंबई, 13 दिसंबर। साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं। फिलहाल वह अपने फर्स्ट आइटम सॉन्ग ‘उ अंतावा उ उ अंतावा’ को लेकर चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि आइटम सॉन्ग के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सामंथा का यह पहला आइटम सॉन्ग फिल्म ‘पुष्पा’ में नजर आया है।
बता दें कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म ‘पुष्पा’ में सामंथा रुथ प्रभु का यह आइटम सॉन्ग भी है।
अब तेलुगू मीडिया से खबर आ रही है कि पुरुषों के लिए काम करने वाले एक ऑर्गनाइजेशन ने इस गाने के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस गाने पर बैन लगाने की मांग की जा रही है। इस गाने के खिलाफ दायर की गई याचिका में गाने की लिरिक्स पर ऐतराज जताया गया है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि यह पुरुषों की गंदी सोच को दर्शाता है जैसे वे हर वक्त केवल सेक्स के बारे में सोचा करते हों।
बता दें कि ‘पुष्पा’ तेलुगू, तमिल, हिन्दी, मलयालम और कन्नड़ 6 अलग-अलग भाषाओं में बनी है। फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…