दिग्गज पीआर श्रीजेश की जगह लेना मुश्किल होगा : हॉकी गोलकीपर सूरज करकेरा…

दिग्गज पीआर श्रीजेश की जगह लेना मुश्किल होगा : हॉकी गोलकीपर सूरज करकेरा…

नई दिल्ली, 11 दिसंबर । भारत के हॉकी गोलकीपर सूरज करकेरा ने शनिवार को कहा है कि दिग्गज पीआर श्रीजेश की जगह लेना मुश्किल होगा, लेकिन उन्होंने कहा कि वह 14 दिसंबर से ढाका में शुरू होने वाली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2021 में अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करेंगे।

तीन बार की चैंपियन भारत टूर्नामेंट में दक्षिण कोरिया के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगा।

करीब दो साल बाद भारतीय टीम में शामिल होने पर 26 साल के करकेरा ने कहा कि वह एक बार फिर भारतीय जर्सी पहनने के लिए उत्साहित हैं। मुंबई के खिलाड़ी ने आखिरी बार 2019 में टोक्यो ओलंपिक टेस्ट इवेंट में देश के लिए खेला था।

करकेरा ने शनिवार को कहा, मैं लंबे समय के बाद भारत के लिए खेलने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। जब भी आपको भारतीय जर्सी पहने का मौका मिलता है, तो आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं। मैं बिल्कुल भी घबराया नहीं हूं क्योंकि हमने अच्छी तरह से ट्रेनिंग ली है।

करकेरा, श्रीजेश की जगह टीम में खेलेंगे, जो टोक्यो ओलंपिक खेलों में भारत के लिए ऐतिहासिक कांस्य पदक विजेता टीम का हिस्सा रहे थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट