ब्रेंटफोर्ड ने इंजुरी टाइम गोल से ईपीएल में जीत दर्ज की…

ब्रेंटफोर्ड ने इंजुरी टाइम गोल से ईपीएल में जीत दर्ज की…

लंदन, 11 दिसंबर। ब्रायन मब्यूमो के ‘इंजुरी टाइम’ में पेनल्टी पर किये गये गोल की मदद से ब्रेंटफोर्ड ने शानदार वापसी करके इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता के मैच में वाटफोर्ड को 2-1 से हराया।

ब्रेंटफोर्ड इस जीत से अंकतालिका में शीर्ष 10 टीमों में शामिल हो गया है जबकि वाटफोर्ड 17वें स्थान पर है और उस पर दूसरी डिवीजन में खिसकने का खतरा बना हुआ है।

इमेनुएल डेनिस के 24वें मिनट में किये गये गोल से वाटफोर्ड ने जीत की उम्मीद जगा दी थी। वाटफोर्ड ने 84वें मिनट तक अपनी बढ़त बनाये रखी।

पोंटस जेनसन ने हेडर से गोल करके ब्रेंटफोर्ड को बराबरी दिलायी और फिर मब्यूमो ने निर्णायक गोल दागा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…