श्रीलंका में कोरोना महामारी के दौरान इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ा : सर्वेक्षण…

श्रीलंका में कोरोना महामारी के दौरान इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ा : सर्वेक्षण…

कोलंबो, 10 दिसंबर । श्रीलंका में कोरोना महामारी ने इंटरनेट के उपयोग को बढ़ावा दिया है। ये जानकारी स्थानीय मीडिया के थिंक-टैंक लिरनेशिया की रिपोर्ट से सामने आई है।

स्थानीय मीडिया का हवाला देते हुए समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लिरनेशिया की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका में 15 साल से ज्यादा उम्र के 31 प्रतिशत नए इंटरनेट यूजर्स का सर्वेक्षण किया गया, जिन्होंने कहा कि वे महामारी के दौरान ऑनलाइन आए थे।

सर्वेक्षण में पाया गया कि 15 साल से ज्यादा उम्र के 44 प्रतिशत श्रीलंकाई इंटरनेट का उपयोग करते हैं।

सर्वेक्षण में पाया गया कि श्रीलंका में इंटरनेट का उपयोग महिलाओं, ग्रामीण निवासियों, बुजुर्गों, बेरोजगारों और कम शैक्षिक योग्यता और कम आय वाले व्यक्तियों में कम था, जो पहुंच में महत्वपूर्ण अंतराल को दर्शाता है।

लिरनेशिया के वरिष्ठ अनुसंधान प्रबंधक गयानी हुरुले ने एक बयान में कहा कि उन्हें ऑनलाइन लाने और हाशिये पर रखने के लिए ठोस प्रयास किए जाने चाहिए

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट