करूर वैश्य बैंक अपनी आधार दर और बीपीएलआर में कटौती करेगा…

करूर वैश्य बैंक अपनी आधार दर और बीपीएलआर में कटौती करेगा…

नई दिल्ली, 09 दिसंबर। निजी क्षेत्र के करूर वैश्य बैंक (केवीबी) ने अपनी आधार और बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग दर (बीपीएलआर) को घटाकर क्रमशः 7.75 और 12.75 प्रतिशत करने का फैसला किया है। बैंक के अनुसार नई दरें 15 दिसंबर, 2021 से प्रभावी होंगी।

बैंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपनी आधार दर को 0.25 प्रतिशत घटाकर 7.75 प्रतिशत करेगा तथा बीपीएलआर में भी 0.25 प्रतिशत की कटौती की जायेगी।

करूर वैश्य बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, “हमने बैंक की आधार दर और बीपीएलआर को 15 दिसंबर, 2021 से संशोधित करना का फैसला किया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…