आस्ट्रेलिया भी बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार करेगा…
वेलिंगटन, 08 दिसंबर। आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने बुधवार को कहा कि मानवाधिकारों से जुड़ी चिंताओं के कारण उनका देश भी बीजिंग शीतकालीन खेलों के राजनयिक बहिष्कार में अमेरिका का साथ देगा।
मौरिसन ने कहा कि हाल के वर्षों में चीन के साथ उनके देश के संबंध अच्छे नहीं रहे हैं और इसलिए आस्ट्रेलियाई अधिकारियों का शीतकालीन ओलंपिक के समारोहों का बहिष्कार करने पर हैरानी नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय हित में ऐसा कर रहा हूं। यह करना सही है।’’
मौरिसन ने कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी हालांकि इन खेलों में हिस्सा लेंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…