सड़क हादसे में सिपाही की मौत:..
ड्यूटी से लौटते समय तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में मारी टक्कर…
मौके पर गई जान…
फिरोजाबाद/उत्तर प्रदेश:- फ़िरोजाबाद में सड़क हादसे में सिपाही की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह ड्यूटी से बाइक से घर वापस लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रसूलपुर थाने की पुलिस सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर गई। डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसपी सिटी मुकेश मिश्रा और सीओ सिटी हरिमोहन सिंह भी सरकारी ट्रामा सेंटर पहुंचे। सिपाही के शव को पोस्टमार्टम घर मे रखवाया गया।
जिला अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र नगलिया निवासी पुष्पेंद्र कुमार (32) पुत्र उदयपाल सिंह थाना रामगढ में सिपाही के पद पर तैनात थे। उनकी ड्यूटी जाटवपुरी पर लगाई गई थी। रात वह अपनी ड्यूटी खत्म कर बाइक द्वारा वापस जा रहे थे। इसी दौरान थाना रसूलपुर क्षेत्र मोड़ा कनेटा रोड पर किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस ने परिजनों को सूचना दी
सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम को जिला अस्पताल भेजा। जहां शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। वहीं मौके पर एसपी सिटी, सीओ सिटी मौके पर पहुंच गए। वह सरकारी ट्रॉमा भी आए। फिलहाल उनके पैतृक आवास पर परिजनों को अवगत करा दिया गया है। पुलिस विभाग में भी एसएसपी सहित सभी अधिकारियों में दुःख का माहौल छा गया। मृतक 2015 बैच के सिपाही थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…