डीएलएफ की इकाई डीसीसीडीएल को जल संरक्षण के लिये मिला प्रमाणपत्र…
नई दिल्ली, 06 दिसंबर। जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी डीएलएफ की किराया इकाई डीसीसीडीएल को हरियाणा के गुरुग्राम में अपनी वाणिज्यिक इमारतों में जल संरक्षण के लिये यूएस ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल का ‘एलईईडी जीरो वॉटर’ प्रमाणपत्र मिला है।
डीएलएफ ने सोमवार को एक बयान में कहा कि डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स लिमिटेड (डीसीसीडीएल) को यूएस ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल का एलईईडी (ऊर्जा और पर्यावरण डिजाइन के क्षेत्र में अगुवा) जीरो वॉटर प्रमाणपत्र मिला है। डीसीसीडीएल, डीएलएफ लिमिटेड और निवेश कंपनी जीआईसी का संयुक्त उद्यम है।
बयान के अनुसार, कंपनी ने गुरुग्राम की डीएलएफ साइबर सिटी में 1.38 करोड़ वर्ग फुट में फैली अपनी वाणिज्यिक संपत्तियों में जल संरक्षण का कार्य किया है। इसके तहत कंपनी ने इमारतों में पानी के संरक्षण को लेकर वास्तविक खपत की तुलना में पुनर्चक्रण और वैकल्पिक स्रोतों का उपयोग किया।
एलईईडी जीरो वॉटर प्रमाणपत्र उन इमारतों को मान्यता देता है जहां जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया जाता है। यह प्रमाणपत्र यूएस ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल देती है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…