चालू वित्त वर्ष के 5 महीनों में बांग्लादेश ने निर्यात के जरिये करीब 20 बिलियन डॉलर की कमाई की…

चालू वित्त वर्ष के 5 महीनों में बांग्लादेश ने निर्यात के जरिये करीब 20 बिलियन डॉलर की कमाई की…

ढाका, 06 दिसंबर। मौजूदा 2021-22 वित्तीय वर्ष (जुलाई 2021-जून 2022) के पहले पांच महीनों में बांग्लादेश की निर्यात आय सालाना आधार पर 24.29 प्रतिशत बढ़कर लगभग 20 बिलियन डॉलर हो गई। ताजा आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इसकी जानकारी मिली है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, निर्यात संवर्धन ब्यूरो (ईपीबी) के अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि बांग्लादेश ने जुलाई-नवंबर की अवधि में निर्यात से 19.79 बिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की, जबकि एक साल पहले यह 15.92 बिलियन डॉलर थी।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…

इस बार पहले से अधिक मजबूत सरकार बनाएंगे: मायावती…

कुल आय में से, ईपीबी के आंकड़ों से पता चलता है कि तैयार किए गए निटवेअर और बुने हुए परिधान वस्तुओं से देश की आय 22.97 प्रतिशत बढ़कर 15.86 अरब डॉलर हो गई।

पहले पांच महीनों में, ईपीबी के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में बुना हुआ कपड़ा निर्यात 25.91 प्रतिशत बढ़कर 8.99 अरब डॉलर हो गया, जबकि बुने हुए वस्त्र 19.32 प्रतिशत बढ़कर 6.87 अरब डॉलर हो गए।

बांग्लादेश ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 43.50 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य रखा है, जिसमें तैयार परिधान उत्पादों से 35.14 अरब डॉलर शामिल हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…