राम कपूर ने अलीबाग में खरीदा आलीशान हॉलिडे होम, बताया- क्या था उनका प्लान…

राम कपूर ने अलीबाग में खरीदा आलीशान हॉलिडे होम, बताया- क्या था उनका प्लान…

मुंबई, 05 दिसंबर। अलीबाग मुंबई में रहने वालों के लिए फेवरेट हॉलिडे डेस्टिनेशन है। खासकर पिछले दो सालों में पेंडमिक के दौरान यह जगह लोगों के और करीब रहा जहां वे अपना शॉर्ट हॉलिडे मनाने के लिए आसानी से जाकर आ सकते हैं। हाल ही में टीवी ऐक्टर राम कपूर और उनकी वाइफ गौतमी ने एक आलीशान हॉलिडे होम खरीदा है। राम कपूर ने कहा है कि इस शानदार लोकेशन पर इन्वेस्ट करने की वजह पेंडेमिक नहीं। राम ने कहा, ‘मेरा गोवा में हॉलिडे होम्स है, इसलिए एक और लेने की वजह नहीं थी। लेकिन 2017 से मैं एक ऐसी प्रॉपर्टी की तलाश में था, जो कि साउथ मुंबई वाले मेरे घर से लगा हो और अब अलीबाग वाली यह प्रॉपर्टी पास में है। मुझे लगा कि अलीबाग में घर लेने का आइडिया शानदार है। प्लान एक ऐसी जगह की तलाश थी जो ज्यादा दूर न हो और मैं वीकेंड पर अपनी फैमिली के साथ जाकर वहां रिलैक्स कर सकूं।’ उन्होंने कहा, ‘गोवा और खंडाला शानदार जगहें हैं लेकिन ये घर के नजदीक नहीं। यह मेरा सपना था कि मैं एक घर खरीदूं जहां मेरे पोते-पोतियां अपने दिनों को इंजॉय करें।’ राम कपूर ने कहा, ‘अलीबाग पिछले दो सालों में काफी डिवेलप हुआ है, यहां आपको बढ़िया खाने की जगहें, अच्छई सर्विस और कई सुविधाएं मिलेंगी। फाइनली, मुंबई के पास मेरा अपना दूसरा घर लेने का सपना पूरा हो गया है।’

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट

.