जिलाधिकारी ने भरगैन में पोलिंग बूथों, गौशाला तथा आसरा योजना में निर्मित आवासों का किया औचक निरीक्षण…
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने तहसील पटियाली क्षेत्र की नगर पंचायत भरगैन पहुंच कर पोलिंग बूथों, गौशाला तथा आसरा योजना में निर्मित आवासों का औचक निरीक्षण कर मौका मुआइना किया।
जिलाधिकारी ने भरगैन के पोलिंग बूथों पर पहुंच कर वहां प्राप्त विभिन्न आवेदन फार्मों, रजिस्टरों तथा अभिलेखों के सम्बन्ध में पूंछताछ की। सम्बन्धित बीएलओ का निर्देश दिये कि जो भी फार्म प्राप्त हों उन्हें तुरंत रजिस्टर में दर्ज कर कम्प्यूटर में फीड भी करायें। पोलिंग बूथों की व्यवस्थाओं को भी मौके पर देखकर कहा कि जो भी कमियां हैं उन्हें तत्काल ठीक करायें।
गौशाला के निरीक्षण में व्यवस्थायें काफी अच्छी मिलीं। भरगैन में आसरा योजना के अंतर्गत बनाये गये आवासों के निरीक्षण में दरवाजे और खिड़कियांें का कार्य अधूरा मिला। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि 03 दिन के अन्दर समस्त आवासों के दरवाजे और खिड़कियां लगवाना सुनिश्चित करें।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट