ऐजाज के ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड की हालत खस्ता…
मुंबई, 04 दिसंबर। बायें हाथ के स्पिनर ऐजाज पटेल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक पारी के दस विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए लेकिन उसके बाद भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन चाय तक न्यूजीलैंड ने छह विकेट मात्र 38 रन पर गंवा दिये।
अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 221 रन से आगे खेलते हुए भारतीय टीम 325 रन पर आउट हो गई। ऐजाज ने सभी दस विकेट लेकर क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया।
इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया। मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट लिये।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…