फतेहपुर को स्मोक फ्री सिटी बनाने में सभी राजनीतिक व धार्मिक संस्थाएं आगे आएं..ज्योति बाबा…
कानपुर/फतेहपुर l आज का युवा जिस तरह मादक पदार्थों के शिकंजे में फंस रहा है उसके मद्देनजर अब पूरे समाज की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह युवा वर्ग का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें सही राह दिखाएं इस तरह की जिम्मेदारी को सरकार के भरोसे छोड़ देना सही नहीं होगा,बल्कि पूरे समाज को मिलकर साथ आना होगा उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में फतेहपुर को स्मोक फ्री सिटी बनाने हेतु सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शुभारंभ संदेश देते हुए अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख व अभियान के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने कहा कि देश में नशे के फैलते जाल का सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि मादक पदार्थ न सिर्फ मानव शरीर की सुंदरता को नष्ट कर शरीर को खोखला बनाते हैं बल्कि युवा पीढ़ी की क्षमताओं को नष्ट कर उनकी क्रिएटिविटी को मिटा रहा है तथा देश के सामाजिक और आर्थिक ढांचे को पंगु बना रहा है नशे का किसी भी रूप में सेवन की लत उसे जीवन भर का लती बनाती है इससे पूर्व जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम फतेहपुर ने दीप प्रज्वलन करते हुए कहा की स्मोक फ्री सिटी फतेहपुर बनाने का योग गुरु ज्योति बाबा के नेतृत्व में संकल्प निश्चित रूप से सफलता के नए राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाएगा और फतेहपुर जिला प्रशासन इसमें हर स्तर पर सहयोग करेगा,मुख्य अतिथि बिंदकी विधायक करण सिंह पटेल ने कहा की आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में फतेहपुर को स्मोक फ्री सिटी बनाने का संकल्प हर युवा को नई ऊर्जा से भरेगा, कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यवाहक प्राचार्य अभिलाष जी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर वंदन किया,राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित नशा मुक्त संकल्प कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सदर विक्रम सिंह ने कहा कि शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए फतेहपुर को स्मोक फ्री सिटी नशा मुक्त जिला अभियान में मेरा पूर्ण समर्थन तन,मन और धन से रहेगा,अंत में ज्योति बाबा ने सभी को नशा मुक्त भारत समाज संकल्प कराया l कार्यक्रम में प्रमुख विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र सिंह,फतेहपुर सिटी प्रभारी अंशु सिंह सेगर,कुंवर बहादुर सिंह,अवधेश यादव, प्रबंधक ओपी यादव इंटर कॉलेज,राजीव श्रीवास्तव, गौरव सैनी,मनोज कुमार,अनिल मौर्य,शुभम त्रिपाठी, हरदीप सिंह सहगल एवं अन्य लोग उपस्थित थे l
हरदीप सिंह सहगल
मीडिया प्रभारी
सोसाइटी योग ज्योति इंडिया
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…