वार्षिक अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन नासिक में हुअ शुरू..
नासिक (महाराष्ट्र), 03 दिसंबर वार्षिक अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन शुक्रवार को यहां ‘ग्रंथ दिंडी’ के साथ शुरू हो गया। ‘ग्रंथ दिंडी’ में किताबों को पालकी में रख कर शोभा यात्रा निकाली जाती है।
अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के 94वें संस्करण के आयोजकों ने बताया कि इसके (साहित्यिक सम्मेलन के) अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध खगोल वैज्ञानिक डॉ. जयंत नार्लीकर स्वास्थ्य कारणों के चलते तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे। निवर्तमान प्रमुख फादर फ्रांसिस डी’ब्रिटो भी स्वास्थ्य कारणों के चलते बैठक में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
‘ग्रंथ दिंडी’ शोभा यात्रा नासिक के विभिन्न हिस्सों से गुजरते हुए कुसुमाग्रज नगरी पहुंची। ‘कुसुमाग्रज नगरी’ नाम प्रसिद्ध मराठी कवि एवं ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता दिवंगत वीवी शिरवाडकर के नाम पर रखा गया है, जो कुसुमाग्रज के नाम से मशहूर थे।
कार्यक्रम स्थल पर एक पुस्तक प्रदर्शनी और एक कला प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट