अल्वी ने की ईवीएम को लेकर विपक्ष के डर को दूर करने की कोशिश…
इस्लामाबाद, 03 दिसंबर। पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के संभावित दुरुपयोग और 2023 में अगले आम चुनाव में गडबड़ी को लेकर विपक्षी दलों के भय को दूर करने का प्रयास किया है। डॉन ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि श्री अल्वी ने गुरुवार को चुनाव (संशोधन) विधेयक 2021 पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा कि ईवीएम को लेकर डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में मदद करेगा और वोट में धांधली को भी खत्म करेगा, जिससे चुनी हुई सरकारों की विश्वसनीयता में वृद्धि होगी। चुनाव (संशोधन) विधेयक 2021 संसद द्वारा पारित कर दिया गया है और यह अगले आम चुनावों में ईवीएम के उपयोग का प्रावधान करता है। यह विधेयक विदेश में रहने वाले पाकिस्तानियों को आई-वोटिंग के माध्यम से मताधिकार भी प्रदान करता है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…