देश में कोरोना सक्रिय मामलों में लगातार दूसरे दिन भी वृद्धि जारी..

देश में कोरोना सक्रिय मामलों में लगातार दूसरे दिन भी वृद्धि जारी…

.

नई दिल्ली, 03 दिसंबर । देश में कोरोना की स्थिति फिर से बिगड़ती नजर आ रही है। यहां पिछले 24 घंटे में न केवल सक्रिय मामलों में इजाफा हुआ, बल्कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की अपेक्षा नए मामलों में वृद्धि देखी गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 213 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 99976 हो गई है। कोराेना संक्रमण के 9216 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 46 लाख 15 हजार 757 हो गई है। गुरुवार देर रात तक 8612 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 40 लाख 45 हजार 666 हो गई है।

गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से 391 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 70 हजार 115 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.29 फीसदी, रिकवरी दर 98.35 फीसदी और मृत्यु दर 1.36 फीसदी है।

मंत्रालय के अनुसार इसी अवधि में 73 लाख 67 हजार 230 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही अभी तक 125 करोड़ 75 लाख 05 हजार 514 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।

देश में उक्त अवधि में केरल सक्रिय और मृतकों के मामलों में अभी भी सबसे आगे है। राज्य में सक्रिय मामले 252 बढ़कर 45030 हो गये है। राज्य में 4128 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5066034 हो गयी है। इसी अवधि में 320 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 40855 हो गयी है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 180 घटकर 10882 रह गये है, जबकि 24 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 141049 हो गया है। वहीं 952 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 6485290 हो गयी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट