श्रीकांत विश्व टूर बैडमिंटन फाइनल्स से बाहर…
बाली, 03 दिसंबर। भारत के किदाम्बी श्रीकांत मलेशिया के ली जि जिया के हाथों ग्रुप बी का तीसरा और आखिरी मैच सीधे गेम में हारकर सत्र के आखिरी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स से बाहर हो गए।
दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी को आल इंग्लैंड चैम्पियन ली ने 37 मिनट में 21.19) 21.14 से हराया।
दुनिया के आठवें नंबर के मलेशियाई खिलाड़ी के हाथों श्रीकांत की यह दूसरी हार थी। वह हाइलो ओपन में भी उससे हार गए थे।
शुरूआत में वह 0.3 से पीछे थे लेकिन एक समय 9.8 की बढत बना ली। ली ने हालांकि ब्रेक तक दो अंक की बढत ले ली थी। श्रीकांत ने ब्रेक के बाद फिर 17.15 की बढत बनाई लेकिन लय खोने के कारण पहला गेम गंवा दिया।
दूसरे गेम में अच्छी शुरूआत करके 7.3 का फायदा लिया लेकिन ली ने फिर वापसी करते हुए श्रीकांत को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…