सीबीएसई:: विज्ञान परीक्षा का बी-सेक्शन रहा सबसे कठिन…

सीबीएसई:: विज्ञान परीक्षा का बी-सेक्शन रहा सबसे कठिन..

नोएडा, 02 दिसंबर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दसवीं व 12वीं सत्र-1 की मुख्य परीक्षाएं जारी है। बृहस्पतिवार को जिलेभर के 198 केंद्रों पर दसवीं के विद्यार्थियों ने विज्ञान की परीक्षा दी। बदले स्वरूप के चलते प्रश्न पत्र अलग-अलग खंड़ों में बंटा मिला। इसमें विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा कठिन बी-सेक्शन लगा। छात्र जीवविज्ञान के प्रश्नों में घंटों तक उलझे रहें। हालांकि अधिकतम प्रश्न पत्र सरल बताया गया। परीक्षा को खत्म करने में छात्रों को पूरा डेढ़ घंटा लगा। परीक्षा के बाद कुछ छात्र खुश दिखे तो कुछ मायूस भी नजर आए।

सीबीएसई जिला संयोजक व एमिटी स्कूल की प्रधानाचार्य रेनू सिंह ने बताया कि इस बार सीबीएसई ने परीक्षा का स्वरूप बदल दिया है। प्रतियोगी परीक्षा की तरह इस बार बोर्ड परीक्षा भी बहुविकल्पीय हो रही है। हर प्रश्न के उत्तर के लिए विद्यार्थियों को छह विकल्प दिए जाते हैं, इनमें चार उत्तर के लिए और पांचवां गोला उत्तर गलत होने की दशा में ठीक करने के लिए हैं, जबकि छठा गोला प्रश्न हल करने के बारे में (अटेम्प्ट) के लिए हैं। बृहस्पतिवार को दसवीं के विद्यार्थियों ने दूसरी परीक्षा दी। परीक्षा शतप्रतिशत विद्यार्थियों ने दी। स्कूल की छात्रा मुग्धा ने बताया कि विज्ञान की परीक्षा सरल थी, जबकि बी सेक्शन को हल करने में काफी समय लगा, हालांकि सब सवाल समय से पहले हल कर लिए गए, जबकि छात्र शिवांश ने बताया कि परीक्षा आसान लगी, लेकिन जीव विज्ञान के प्रश्न कठिन लगे। परीक्षा के बदले स्वरूप के कारण परीक्षा को समय से पूरा करने में मदद मिली।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट