दहेज में दो लाख रुपये नहीं दिए तो ससुरालियों ने मिलकर पत्नी को दी फांसी…
पलवल/हरियाणा। कैंप थाना इलाका स्थित दहेज में दो लाख रुपये नहीं दिए तो पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी। गुरुवार को पुलिस ने मामले में पति सहित पांच के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार हसनपुर निवासी सुनील ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसने अपनी बेटी मधू की शादी पलवल इस्लामाबाद निवासी कुलदीप के साथ नवंबर 2020 को की थी। आरोप है कि उसकी बेटी की शादी के कुछ दिनों बाद ही उसकी ससुराल वाले उससे दहेज में 2 लाख रुपये की मांग करने लगे। उसकी बेटी ने फोन पर बताया कि उसका पति उसकी सास व ससुर उससे दहेज की मांग करते हैं। कई बार उसके ससुराल वालों को समझाया गया लेकिन समझौता नहीं हो सका। आखिरकार उसकी बेटी के साथ मारपीट होने लगी। 23 नवंबर को उसके पास फोन आया कि उसकी बेटी की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी बेटी मधू फांसी पर लटकी हुई है। आरोप है कि उसकी बेटी की हत्या दहेज के लिए की गई है। पुलिस ने मामले में पति कुलदीप, सास शशिबाल, ससुर रामबाबू सहित पांच पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी ने गुरूवार को बताया कि शिकायकर्ता के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपियों को जल्द से जल्द से गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…