शादी समारोह में घोडी वाले के दाेस्तों ने दूल्हे के जीजा से मारपीट कर नकदी लूटी…
पलवल। सदर थाना इलाका स्थित गांव बामनीखेडा में शादी समारोह में घोडी वाले के दास्तों द्वारा दूल्हे के जीजा के साथ मारपीट करने व 92 हजार रुपये लूटने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस ने मामले में एक नामजद सहित 4-5 अन्यों पर केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव बामनीखेडा निवासी जगदीश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 28 नवंबर को उसके बेटे विकास की शादी थी और गांव में घुडचढी का कार्यक्रम चल रहा था। शादी के इस कार्यक्रम में उसके सभी रिश्तेदार मौजूद थे। वहां घोडी वाले ने उसके दामाद के साथ झगडा किया जब उसका विरोध किया तो उसने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और उसके दामाद के साथ मारपीट कर उसे गंभीर तौर पर घायल कर दिया। शादी में उनके पास करीब 92 हजार रुपये के नोटों की मालाएं थीं। घोडी वाले के साथियों ने मारपीट कर उससे सभी मालाएं लूट लीं और मौके से फरार हो गए। जांच अधिकारी हरद्वारी लाल ने वीरवार को बताया कि शिकायत के आधार पर ज्ञान सहित अन्य 4-5 के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…