काबुल में विस्फोट, कोई हताहत नहीं…
काबुल, 02 दिसंबर। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार को एक विस्फोट हो गया। पुलिस के अनुसार, गुरुवार को विस्फोट की आवाज सुनी गई, लेकिन किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है।
काबुल पुलिस के प्रवक्ता मुबीन खान ने विस्फोट की पुष्टि करते हुए कहा, आज सुबह चरही सलीम कारवां इलाके में एक विस्फोट हुआ, लेकिन किसी की जान नहीं गई।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने कहा कि विस्फोट सड़क किनारे हुआ। यह एक बम धमाका था। हालांकि उन्होंने इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी।
काबुल में मंगलवार के बाद यह दूसरा धमाका है।
काबुल में दारुल अमन रोड पर मंगलवार को हुए पिछले विस्फोट में कथित तौर पर पांच लोग घायल हो गए थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…