भारत में सड़क लॉजिस्टिक बाजार 2025 तक 330 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा: रिपोर्ट…

भारत में सड़क लॉजिस्टिक बाजार 2025 तक 330 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा: रिपोर्ट…

मुंबई, 02 दिसंबर। भारत में सड़क लॉजिस्टिक बाजार अगले पांच वर्षों में आठ प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर से बढ़कर 2025 तक 330 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। कंसल्टिंग फर्म रेडसीर की शुरुआती चरण की शोध शाखा, रेडकोर द्वारा बृहस्पतिवार को जारी ‘इंटर-सिटी लॉजिस्टिक्स मार्केट स्टडी’ के अनुसार, यह वृद्धि तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स क्षेत्र और बढ़ते खुदरा बिक्री बाजार जैसे कारकों से प्रेरित होगी।

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में सड़क लॉजिस्टिक बाजार अगले पांच वर्षों में आठ प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़कर 2025 तक 330 अरब डॉलर का बाजार बन जाएगा। अध्ययन के अनुसार, भारत में इंटर-सिटी सड़क लॉजिस्टिक खर्च 2021 में 209 अरब डॉलर रहा, जो कुल सड़क लॉजिस्टिक खर्च का लगभग 87 प्रतिशत है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…