अस्पतालों में बाहर के मरीजों के लिए बेड आरक्षित…

अस्पतालों में बाहर के मरीजों के लिए बेड आरक्षित…

ग्रेटर नोएडा, 01 दिसंबर | कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और निजी अस्पताल प्रबंधन सतर्क हो गए हैं। नए वेरिएंट को लेकर ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, शारदा अस्पताल में बाहर से आने वाले लोगों के लिए अलग वार्ड बनाने की तैयार शुरू कर दी है। इन मरीजों को भर्ती करने के लिए अलग बेड आरक्षित कर दिए हैं। डॉक्टर के साथ ही स्टाफ को भी सतर्क रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

ग्रेनो के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ.आरके गुप्ता ने बताया कि कोरोना के नए रूप को लेकर अब फिर से खतरा मंडराने लगा है। विदेशों के नए वेरिएंट से संक्रमित कोई मरीज सामने आए है। ऐसे में मरीजों के साथ ही सभी की सुरक्षा को देखते हुए शासन के आदेश पर सीनियर डॉक्टर के साथ ही अन्य स्टाफ को सतर्क कर दिया गया हैं।

शारदा अस्पताल के जन संपर्क अधिकारी डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि अस्पताल में 200 से अधिक बेड का वार्ड संक्रमित मरीजों के लिए तैयार किया गया था। नए वेरिएंट को लेकर प्रयोगशाला के साथ ही अन्य टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है। बाहर से आने वाले मरीजों के लिए सुरक्षा के साथ ही सुविधाएं दी जाएंगी। साथ ही बाहर से आने वाले मरीजों व लोगों के लिए जांच अनिवार्य कर दिया गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट