एक तरफा प्यार में युवती की मां का सिर फोड़ा…
नई दिल्ली, 01 दिसंबर। उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी में एक युवक ने युवती की मां का सिर फोड़ दिया। एक तरफा प्यार में की गई इस वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल 35 वर्षीय महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस केस दर्ज आरोपी अमन की तलाश कर रही है।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के महोबा का रहने वाला एक परिवार गोकलपुरी इलाके में किराए पर रहता है। घायल महिला के अनुसार, ब्रह्मपुरी का रहने वाला अमन नाम का युवक उनकी बेटी से एक तरफा प्यार करता है। सोमवार को अमन उनके घर पर पहुंचा और बात नहीं करने को लेकर उनकी बेटी से झगड़ा करने लगा। शोर सुनकर युवती की मां बाहर आई तो आरोपी ने हाथ में पहने कड़े से उनके सिर पर वार कर दिया। हमले में महिला का सिर फट गया और खून बहने लगा। जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…