विश्व एड्स डे पर ज्योति बाबा ने ड्रग्स से दूर होने का किया आवाहन…
एड्स पीड़ितों के प्रति बेरुखी एवं संवेदनहीनता की प्रवृत्ति त्यागनी ही होगी…ज्योति बाबा…
एड्स से बचने का मंत्र है पॉजिटिव लाइफ…ज्योति बाबा…
अपने धर्म को प्रतिदिन के जीवन में आत्मसात कर चुके लोग एड्स से रहते हैं कोसों दूर..ज्योति बाबा…
एड्स को समाप्त करने के लिए सार्वजनिक चर्चा जरूर की जाए..ज्योति बाबा…
कानपुर 1 दिसंबर l डब्ल्यूएचओ और भारत सरकार के सतत जागरूकता के प्रयासों से एचआईवी संक्रमण और एड्स संक्रमण दर में 46 फ़ीसदी की कमी आई है और संक्रमण से होने वाली मौतों में भी 22 फ़ीसदी की कमी आई है उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में मातृ शक्ति युवा हिंदू वाहिनी के सहयोग से विश्व एड्स दिवस पर नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत नशा हटाओ एड्स मिटाओ पेड़ लगाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत कोरोनावायरस के अंतर्गत ई-संगोष्ठी शीर्षक क्या एड्स प्रसार में कहीं बढ़ती युवा नशाखोरी भी एक बड़ा कारण है पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने कहा कि ड्रग्स के सेवनकर्ता एक ही सिरिंज से कई लोग प्रयोग करने के कारण एड्स रोग की चपेट में आ जाते हैं क्योंकि नशे के सेवनकर्ता में रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कम हो जाती है आज आधुनिक घातक अस्त्र मोबाइल व नशा के कारण असुरक्षित यौन संबंध काफी बढ़ चुके हैं परिणाम स्वरूप एचआईवी वायरस घातक हमला कर मौत के करीब ले जा रहा है योग गुरु ज्योति बाबा ने कहा कि एड्स से बचने के लिए अपनी इम्यूनो पावर बढ़ाने हेतु शाकाहार को जीवन का अनिवार्य अंग बनाएं l मातृशक्ति युवा हिंदू वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष नीतू शर्मा व नशा मुक्त समाज आंदोलन की प्रभारी अंजू सिंह ने कहा की एड्स समेत अन्य वायरस के हमलों से बचने के लिए भारतीय हिंदू संस्कृत व शिक्षा प्रसार ही संपूर्ण विश्व के लिए एकमात्र हल है,नशा मुक्त आंदोलन के अंशु सिंह सेंगर ने कहा कि एड्स से बचने का सरल और बेहतर उपाय व्यापक पैमाने पर जन जागरूकता अभियान छेड़ना है इसीलिए हम नशा मुक्त समाज अभियान कौशल का के तहत जागरूकता की लहर पैदा कर रहे हैं अन्य प्रमुख माया त्रिपाठी,विशाल श्रीवास्तव,गौरव सैनी, हरदीप सिंह सहगल,मानवाधिकार वादी गीता पाल सुशीला वर्मा,कुंवर बहादुर सिंह इत्यादि थे l
हरदीप सिंह सहगल
मीडिया प्रभारी
सोसायटी योग ज्योति इंडिया
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…