अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में धमाका, किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं…
काबुल, 30 नवंबर। आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता कारी सैयद खोस्ती ने बताया कि मंगलवार सुबह अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पश्चिमी छोर पर सड़क किनारे एक बम विस्फोट हुआ, जिसमें किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, खोस्ती ने कहा, आज सुबह एक विस्फोट हुआ, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।
इस बीच, चश्मदीदों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि धमाका स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 10 बजे हबीबिया हाई स्कूल के पास दारुल अमन रोड पर हुआ, जिसमें पांच लोग घायल हो गए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…