भारती एक्सा लाइफ का नया व्यापार प्रीमियम पहली छमाही में 33 प्रतिशत बढ़ा…
मुंबई, 29 नवंबर। निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस का नया व्यापार प्रीमियम चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 33 प्रतिशत बढ़कर 285 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 214 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि सितंबर 2021 के दौरान उसने अपने भारित नए व्यापार प्रीमियम में 53 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।
वही वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-सितंबर अवधि में कंपनी का नवीनीकरण प्रीमियम आठ प्रतिशत बढ़कर 645 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 594 करोड़ रुपये था।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वातन समाचार” की रिपोर्ट…
बाइक दुर्घटना में घायल हुए शेन वार्न, इलाज के लिए पहुंचे अस्पताल…
कंपनी की चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कुल प्रीमियम आय बढ़कर 1,024 करोड़ रुपये हो गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही में 912 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग राजा ने कहा, “हमने कई मापदंडों पर स्थिर प्रदर्शन दर्ज किया है और चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में अपने नए व्यापार प्रीमियम संग्रह के लिए उच्चतम कारोबारी वृद्धि हासिल की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…