आचार्य के टीजर को 24 घंटे में 68 लाख से ज्यादा बार देखा गया…
चेन्नई, 29 नवंबर। कोरताला शिवा के निर्देशन में बनी फिल्म आचार्य का टीजर यूट्यूब पर रिलीज हुआ। फिल्म के टीजर को 24 घंटे के अंदर 68 लाख बार देखा जा चुका है। फिल्म में अभिनेता चिरंजीवी और राम चरण लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
रविवार को आचार्य के निर्माताओं ने फिल्म में अभिनेता राम चरण की सिद्ध की भूमिका पर एक टीजर जारी किया। शीर्षक सिद्ध की गाथा से एक टीजर रिलीज किया गया, जिसमें राम चरण के चरित्र की एक झलक दिखाई दी।
प्रशंसकों ने फिल्म के टीजर को काफी पसंद किया है। आचार्य पहली फिल्म है जिसमें चिरंजीवी और राम चरण एक साथ पूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
मैटिनी एंटरटेनमेंट्स और कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी के निरंजन रेड्डी द्वारा निर्मित फिल्म में काजल अग्रवाल और पूजा हेडगे क्रमश: चिरंजीवी और राम चरण के साथ फीमेल लीड में नजर आएंगी।आचार्य 4 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…