दुनियाभर में कोरोनावायरस के 26.15 करोड़ मामले…

दुनियाभर में कोरोनावायरस के 26.15 करोड़ मामले…

वाशिंगटन, 29 नवंबर। वैश्विक कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 26.146 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 51.9 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 7.60 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने सोमवार सुबह अपने नए अपडेट में बताया कि मौजूदा वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या क्रमश: 261,460,688 और 5,199,456, 7,602,216,580 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 48,229,210 और 776,639 के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।

कोरोना मामलों में दूसरा सबसे प्रभावित देश भारत है, जहां कोरोना के 34,572,523 मामले हैं जबकि 468,554 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 22,080,906 मामले हैं जबकि 614,278 लोगों की मौत हुई हैं।

सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार, 50 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश यूके (10,202,370), रूस (9,403,480), तुर्की (8,748,025), फ्रांस (7,723,032), ईरान (6,108,882), जर्मनी (5,804,139), अर्जेंटीना (5,326,448), स्पेन (5,131,012) और कोलंबिया (5,065,373) हैं।

जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा लोगों की मौत का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें मेक्सिको (293,859), रूस (267,527), पेरू (201,071), यूके (145,218), इंडोनेशिया (143,808), इटली (133,674), ईरान (129,629), कोलंबिया (128,437), फ्रांस (119,875) और अर्जेंटीना (116,529) शामिल हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…